top of page

Application to get CDR checked


Application to get CDR checked

Application to get CDR checked

सेवा में,

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,

(नगर)

विषय: मुक़दमा अपराध संख्या (FIR No.) ____/2017 के संदर्भ में।

महोदय,

  1. यह कि श्री/श्रीमती (वादी का नाम)____ ने एक झूठा मुक़दमा अपराध संख्या (FIR No.) ____/2017, अंतर्गत धारा 498a/___/___/___ IPC, थाना _____, (जिला) _____ में दिनांक __/__/2017 को प्रार्थी व उसके परिवार के विरुद्ध पंजीकृत कराया है, तथा जिसकी विवेचना श्री_________ (SI/SSI) कर रहे हैं।

  2. यह कि मुकदमें में प्रार्थी को धारा 307 IPC में फंसाने के लिए शिकायतकर्ता ने दिनांक __/__/___ की एक फ़र्जी घटना, _________ (स्थान) की दिखाई है।

  3. यह कि मुक़दमे में बनाए गए अभियुक्तों के मोबाइल नंबर निम्न प्रकार हैं:

  4. (अभियुक्त नाम 1) : (मोबाइल नंबर)

  5. (अभियुक्त नाम 1) : (मोबाइल नंबर)

  6. ______

  7. ______

  8. यह कि इन नंबरों की दिनांक __/__/____ की CDR एवं लोकेशन निकलवाकर मुकदमें की विवेचना आख्या में सम्मिलित करना निष्पक्ष विवेचना के लिए अति आवश्यक है।

प्रार्थना

अत: श्रीमान जी से निवेदन है कि न्यायहित में विवेचक श्री_________ (SI/SSI) को सभी मोबाईल नंबरों की CDR एवं लोकेशन निकलवाकर मुकदमें की विवेचना आख्या में सम्मिलित कर निष्पक्ष विवेचना करने का आदेश पारित करने की कृपा करें।

महान दया होगी।

प्रार्थी

दिनांक:

(नाम)

(पता)

(मोबाइल)

0 comments
bottom of page