top of page
Writer's pictureAnupam Dubey

Format for First Appeal u/s 19(1) of RTI

Format for First Appeal u/s 19(1) of RTI

Format for First Appeal u/s 19(1) of RTI

प्रथम अपीलीय अधिकारी

_________

_________

विषय: प्रथम अपील अंतर्गत धरा 19(1) सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005

महोदय,

  1. प्रार्थी ने एक प्रार्थनापत्र जन सूचना अधिकारी के समक्ष वर्णित सूचना प्राप्त करने हेतु दिया था।

  2. अधिनियम में निर्धारित समयावधि के समाप्त हो जाने के बाद भी:

  • जन सूचना अधिकारी द्वारा प्रार्थी को कोई भी सूचना प्रदान नहीं की गई है।

  • प्रार्थी को जो सूचना प्रदान कि गई है वह अधूरा है/गलत है/आवेदन से सम्बंधित नहीं है।

अत: श्रीमान जी से निवेदन है कि मांगी गई सूचना प्रदान करने के लिए जन सूचना अधिकारी को आदेशित करने कि कृपा करें।

महान दया होगी।

प्रार्थी

नाम :

पता :

दिनांक :


संलग्नक :

1. आवेदन की प्रति,

2. आवेदन शुल्क के रसीद की प्रति,

3. जन सूचना अधिकारी द्वारा प्रदान कि गई सूचना की प्रति।


0 comments

Comments


bottom of page