top of page
Writer's pictureAnupam Dubey

Letter and affidavit format to cooperate and participate in investigation


Letter and affidavit format to cooperate and participate in investigation

Letter and affidavit format to cooperate and participate in investigation

सेवा में,

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,

(नगर)

विषय: मुक़दमा अपराध संख्या (FIR No.) ____/2017 के संदर्भ में।

महोदय,

  1. यह कि श्री/श्रीमती (वादी का नाम)____ ने एक झूठा मुक़दमा अपराध संख्या (FIR No.) ____/2017, अंतर्गत धारा 498a/___/___/___ IPC, थाना _____, (जिला) _____ में दिनांक __/__/2017 को प्रार्थी व उसके परिवार के विरुद्ध पंजीकृत कराया है।

  2. यह कि मुक़दमा उपरोक्त की विवेचना श्री_________ (SI/SSI) कर रहे हैं।

  3. यह कि प्रार्थी कानून का पालन करते हुए एवं विवेचना में सहयोग करने हेतु विस्तृत शपथपत्र, जोकि इस प्रार्थनापत्र का अभिन्न अंग है, के साथ अपने पक्ष के समर्थन में अन्य निम्न साक्ष्य/शपथपत्र दाखिल कर रहा है, ताकि विवेचक महोदय के संज्ञान में सत्य आ सके:

  4. प्रार्थी का शपथपत्र एवं उसके साथ निम्न संलग्नक:

  5. ______

  6. _____

  7. शपथपत्र (गवाह 1)

  8. शपथपत्र (गवाह 2)

प्रार्थना

संलग्न शपथपत्र, जो कि इस प्रार्थनापत्र का अभिन्न अंग है, में वर्णित तथ्यों के आधार पर, सविनय निवेदन है कि इस प्रार्थनापत्र समेत, समस्त संलग्नक, विवेचक श्री_________ (SI/SSI) के पास अवलोकनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजने की कृपा करें, ताकि प्रार्थी को न्याय मिल सके।

महान दया होगी।

प्रार्थी

दिनांक:

(नाम)

(पता)

(मोबाइल)

 

समक्ष: (विवेचक)

विषय: मुक़दमा अपराध संख्या (FIR No.) ____/2017 के संदर्भ में।

शपथपत्र मिनजानिब (शपथकर्ता का नाम), उम्र ___ वर्ष, पुत्र श्री _________, निवासी __________।

:---------- शपथकर्ता

मैं, शपथकर्ता उपरोक्त, निम्नलिखित ब्यान, सशपथ करता हूँ:-

  1. यह कि शपथकर्ता उपरोक्त पते का निवासी है और मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त बनाया गया है। शपथकर्ता, झूठे मुकदमा उपरोक्त के विपरीत सत्यता से वाक़िफ है एवं भली-भांति जानता व् समझता है।

  2. यह कि __________। जिसके समर्थन में (साक्ष्य, जो भी दस्तावेज़ हो)______, तारीखी _________ की छायाप्रति इस शपथपत्र का संलग्नक सं० 1 है।

  3. यह कि __________। जिसके समर्थन में (साक्ष्य, जो भी दस्तावेज़ हो)______, तारीखी _________ की छायाप्रति इस शपथपत्र का संलग्नक सं० 2 है।

  4. ____________

  5. ____________

  6. यह कि शपथकर्ता ने इस शपथपत्र के माध्यम से शपथकर्ता की अपनी निजी जानकारी व तथ्यों को सही-सही वर्णित किया है, लिहाजा न्याय हित में यह आवश्यक है कि इस शपथपत्र व इसमें वर्णित तथ्यों की भी गहनता से जांच कर, विवेचना आख्या का हिस्सा बनाया जावे, जिससे की शपथकर्ता को न्याय मिल सके।

:---------- शपथकर्ता

सत्यापन:-

मैं उपरोक्त शपथकर्ता, सशपथ सत्यापित करता हूँ कि, उपरोक्त शपथपत्र की धरा 1 लगायत 6, मेरी निजी जानकारी व् तथ्यों के आधार पर सब सच व् सही होना स्वीकार है।

ईश्वर मेरी मदद करें।

यह सत्यापत आज दिनांक __/__/2017 को (नगर) कचहरी में किया गया।

0 comments

Commenti


bottom of page