top of page

फ्लैट बंद कर फाड़ी टीशर्ट, बोली- पांच लाख रुपए दे वरना दुष्कर्म में फंसा दूंगी


फ्लैट बंद कर फाड़ी टीशर्ट, बोली- पांच लाख रुपए दे वरना दुष्कर्म में फंसा दूंगी

साउथ दिल्ली के महरौली इलाके में 22 साल की युवती ने एक युवक को दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। बंद फ्लैट के अंदर युवती द्वारा खुद की टीशर्ट फाड़ लेने से युवक बुरी तरह घबरा गया, जिसके बाद वह खूब गिड़गिड़ाया लेकिन युवती नहीं मानी। युवती ने उसे जेल भेजने की धमकी देकर पांच लाख रुपए की डिमांड की। युवक ने बड़े भाई को मौके पर बुला लिया। यहां मोलभाव करने के बाद युवती को 50 हजार रुपये देकर बड़े भाई ने छोटे को बचाया। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने साजिश के तहत वसूली का केस बनाकर युवती और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों की पहचान ज्योति यादव (23), मिन्टू (23) और मोनू (28) के तौर पर हुई। पुलिस की तहकीकात में पता चला कि एक आरोपी ने पिछले साल अपनी प|ी को हथियार बनाकर इसी तरीके से एक शख्स से 50 हजार की रकम ऐंठी थी। पिछले साल भी आरोपी ने प|ी को हथियार बनाकर ठगे थे 50 हजार रुपए आरोपी मोनू के इस गैंग से साठगांठ होने का ऐसे हुआ खुलासा ऐसे बना गैंग...युवती मसाज पॉर्लर में काम करती थी, वहीं मिन्टू मिला मिन्टू और मोनू शादीशुदा हैं। स्क्रैप डीलर को मिन्टू ने कॉल कर फंसाने की धमकी दी। मोलभाव मोनू ने किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ज्योति कॉल सेंटर में भी जॉब कर चुकी है। फिलहाल राजौरी गार्डन के मसाज पार्लर में काम कर रही थी। यहीं मिन्टू भी जॉब करता है। मिन्टू और ज्योति दोस्त हैं। साजिश मिन्टू ने रची है। पिछले साल आरोपियों में से एक की प|ी ने महरौली थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। इन्होंने एक आरोपी के जानकार को हनी ट्रैप में फंसाकर 50 हजार ऐंठ ली थी। एेसे फंसाया...युवक स्क्रैप का काम करता था, दो बार कॉल कर बुलाया सतबड़ी क्षेत्र में रहने वाला सादिर हुसैन भाई फरजन्द हुसैन उर्फ बबलू के साथ स्क्रैप का काम करता है। 24 जून को अपराह्न तीन बजे फरजन्द के पास मिन्टू नामक युवक का कॉल आया। उसने दो एसी और कुछ लोहे का सामान बेचने की इच्छा जाहिर की। बताया कि उसका फ्लैट नंदा गुरुद्वारे के पास है। दुकान पर ज्यादा काम होने की वजह से दोनों भाइयों में से कोई एसी देखने वहां नहीं गया। शाम 4.45 बजे फिर युवक का कॉल आया तो फरजन्द ने छोटे भाई को भेज दिया। यहां पहुंचकर सादिर ने युवक को कॉल किया ताे उसने कहा कि वह अपने दोस्त राम को भेज रहा है, वहीं खड़े रहो। राम सादिर को एक फ्लैट की चौथी मंजिल पर लेकर पहुंचा। वह उसे छोड़कर बाहर से ही चला गया। ऐसे हुई डील...कहा- 50 हजार रुपए अभी ले लो, ढाई लाख रुपए 26 जून को दे देंगे फरजन्द के दोस्त मोनू ने युवती से कहा कि अभी 50 हजार ले लो। ढाई लाख 26 जून को दे देंगे। बस केस मत करो। युवती राजी हो गई। फरजन्द 50 हजार लेकर फ्लैट पर पहुंचे और रकम युवती को दे दी और भाई को लेकर निकल गए। फ्लैट से बाहर निकलकर दोनों भाई पुलिस में शिकायत करने की बात करने लगे। मोनू ऐसा करने से रोकने लगा और समझौता कराने पर जोर देने लगा। इस पर पीड़ित को मोनू के इस गैंग से सांठगांठ होने का शक हुआ। इसके बाद पीड़ित ने महरौली थाना में शिकायत दी। ऐसे दी धमकी...युवती ने कहा- पैसे नहीं दिए तो मैं पुलिस को बुला दूंगी सादिर के दरवाजा खटखटाने पर एक युवती ने दरवाजा खोला और उसे अंदर बिठाया। बोली कि पति अभी आ रहे हैं। युवती सादिर से एसी और लोहे का रेट लेने लगी। उसने अपना नाम ज्योति बताते हुए फ्लैट अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद युवती ने अपनी टीशर्ट फाड़ दी और सादिर से 5 लाख मांगने लगी। युवती की हरकत देख सादिर के होश उड़ गए। उसने फरजन्द को कॉल लगाया। युवती ने फोन पर उनसे बात की और 4 लाख का इंतजाम करने को कहा। उस वक्त फरजन्द की दुकान पर दोस्त इमरान खान भी था। फरजन्द ने पूरी बात मोनू को बताई। फिर दोनों बताए फ्लैट पर पहुंचे। युवती ने फरजन्द से कहा कि उसके भाई ने दुष्कर्म किया है। रकम नहीं मिलने पर पुलिस बुलाने की धमकी देने लगी।

Source, here.

0 comments
bottom of page