top of page
Writer's pictureAnupam Dubey

दुष्कर्म का केस झूठा निकला तो अब शिकायतकर्ता और पैरोकार, दोनों फंसेंगे


दुष्कर्म या छेड़छाड़ के मुकदमें जांच में झूठा साबित होने पर अब न सिर्फ शिकायतकर्ता पर कार्रवाई होगी, बल्कि उसके साथ आकर दबाव बनाने वाले पैरोकार भी नपेंगे। कई मुकदमोंकी विवेचना में ब्लैकमेलिंग और रंजिश के चलते मुकदमा लिखाने की बात सामने आने पर मेरठ जिला पुलिस ने यह फैसला लिया है। एसएसपी ने इस संबंध में अधीनस्थों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं।

दुष्कर्म का केस झूठा निकला तो अब शिकायतकर्ता और पैरोकार, दोनों फंसेंगे
दुष्कर्म का केस झूठा निकला तो अब शिकायतकर्ता और पैरोकार, दोनों फंसेंगे

0 comments
bottom of page