top of page

मां के कहने पर बेटी ने रु 3 लाख की सुपारी देकर पिता का कत्ल कराया


मां के कहने पर बेटी ने रु 3 लाख की सुपारी देकर पिता का कत्ल कराया

यह भी एक अपराध की खबर है। रिश्तों के ताने-बाने को तोड़ने वाली खबर। 45 साल के एक व्यक्ति की हत्या हुई। हत्या पत्नी ने कराई और कत्ल की सुुपारी बेटी ने अपने प्रेमी को दी थी। पुलिस ने पत्नी और दो बेटियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पाली जिले के आनंदपुर कालू थाना क्षेत्र में 18 जून को बाबूलाल जाट (45) की नृशंस हत्या हुई थी। नफरत का आलम ऐसा कि दो बेटियों और पत्नी ने आरोपी महिपाल से साथ मिलकर बाबूलाल के शरीर पर चाकू से 30 वार किए थे। आरोपियों की पहचान पत्नी सुंदरी देवी, पुत्री सुशीला(21), ममता(19) व नागौर के ढींगसरा निवासी महिपाल जाट के रूप में हुई है। एसपी दीपक भार्गव ने बताया महिपाल मृतक बाबूलाल की छोटी पुत्री ममता का प्रेमी है। आशंका है कि इस हत्याकांड में महिपाल के कुछ और दोस्त भी शामिल हैं। उनकी तलाश की जा रही है। आरोपियों का कहना है कि बाबूलाल जाट चरित्र में संदेह को लेकर अक्सर पत्नी और पुत्रियों को पीटता था। रोज-रोज के झगड़े से परेशान सुंदरी देवी के कहने पर बेटी ममता ने प्रेमी को पिता की हत्या के लिए 3 लाख रुपए की सुपारी दे दी। निगेटिव न्यूज सिर्फ वही नकारात्मक खबर, जो अापको जानना जरूरी हैं। इस कदर था खून सवार, मां-बेटियों ने भी किए चाकू से वार पूछताछ में सामने आया है कि मृतक बाबूलाल के प्रति उसकी पत्नी व दोनों बेटियों के मन में इस कदर खून सवार था कि वे भी हत्या में शामिल रही। आरोपी जब चाकुओं से हमला कर रहे थे तो तीनों मां-बेटियों ने भी उनके हाथ से चाकू लेकर चारपाई पर लेटे बाबूलाल के शरीर पर वार कर छलनी कर दिया। मृतक के शरीर पर 30 से अधिक घाव मिले थे, जबकि चारपाई के आसपास खून बिखरा हुआ मिला था। आरोपी मां-बेटी ने बताया था- सुबह 3 बजे 5 लोग आए.. हत्या कर भाग गए घटना को लेकर मृतक की पत्नी और पुत्रियों ने बताया सुबह 3 से 4 बजे के बीच पांच लोग दीवार फांद कर उसके घर में घुसे, जिन्होंने चारपाई पर सो रहे उसके पति पर हथियारों से हमला कर दिया। हमला होता देख पास के चारपाई से उठ कर मृतक की पत्नी अपने तीनों बच्चों को लेकर घर से बाहर भागी और गांव में रहने वाले अपने परिवार के लोगों के पास पहुंच घटनाक्रम बताया। मगर घटनास्थल के हालात, वारदात का तरीका तथा परिजन जिस तरह की वारदात का जिक्र कर रहे हैं। यह सारी बातें और तथ्य पुलिस के गले शुरू से ही नहीं उतर रहा था। साइबर एक्सपर्ट गौतम आर्चाय के नेतृत्व में कांस्टेबल मदन, सुशील, अनिल व रणजीत की टीम ने डाटा जुटा कड़ी से कड़ी जोड़ आरोपियों तक पहुंची। हत्या के बाद आरोपी इतना घबरा गए कि दीवार फांदकर भागे पूछताछ में आया कि 18 जून को तड़के ममता का प्रेमी महिपाल दोस्तों को लेकर खारचिया गांव में बाबूलाल के घर पहुंचा। उस समय ममता ने माता और बड़ी बहन सुशीला के साथ दरवाजा खोलकर आरोपियों को बताया बाबूलाल घर के चौक में सो रहा है। हत्या की वारदात के बाद आरोपियों के हाथ-पैर फूल गए तो वे दरवाजे के बजाय दीवार फांदकर भागे।

Source, here.

0 comments
bottom of page