top of page

4 दिन पहले हुई थी शादी, नविवाहिता ने गला रेतकर कर दी पति की हत्या


4 दिन पहले हुई थी शादी, नविवाहिता ने गला रेतकर कर दी पति की हत्या

बिहार के सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता ने अपने पति की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी. चार दिन पहले ही दोनों की शादी हुई थी. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

पुलिस के अनुसार, मुकीमपुर गांव निवासी रविन्द्र सिंह ने 29 जून को सिंकी देवी से गांव के ही एक मंदिर में विवाह किया था. रविंद्र की यह दूसरी शादी थी जबकि आरोपी महिला की यह तीसरी शादी थी.

गड़खा के थाना प्रभारी गौरीशंकर बैठा ने बताया कि मंगलवार की रात दोनों पति-पत्नी एक साथ सोए थे. आरोप है कि रात को पत्नी ने बिस्तर पर सो रहे अपने पति की गड़ासे (एक प्रकार का धारदार हथियार) से गर्दन काटकर हत्या कर दी.

उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मढौरा के दमोदरपुर गांव की रहने वाली सीकी देवी पर हत्या का आरोप है. आरोपी महिला की यह तीसरी शादी है. आरोपी की गोद में दो साल की एक बच्ची भी है. महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Source, here.

0 comments
bottom of page