top of page

पति को एक्सीडेंट से मारने की साजिश बनाई गाड़ी नहीं मिली तो प्रेमी ने किरच से की हत्या


पति को एक्सीडेंट से मारने की साजिश बनाई गाड़ी नहीं मिली तो प्रेम ने किरच से की हत्या

नाजायज संबंधों में रोड़ा बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पहले पति को एक्सीडेंट कर मारने की योजना बनाई। गाड़ी नहीं मिली तो प्रेमी ने घर लौट रहे पति पर किरच से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस का दावा है कि इस बात का खुलासा 21 जुलाई को कत्ल किए गए प्रोपर्टी डीलर के आरोपी ने पकड़े जाने पर किया है। ऐसे में पुलिस ने मृतक की पत्नी को भी काबू कर लिया है। डीएसपी हरदीप सिंह ने बताया कि मृतक प्रदीप कुमार उर्फ लखी बाबा की शादी 9 वर्ष पहले लहरागागा निवासी प्रियंका के साथ हुई थी। जिसके पास एक लड़की व लड़का है। प्रदीप कुमार पिछले तीन वर्षों से जगतपुरा बस्ती में खुद के मकान में परिवार के साथ रह रहा था। मृतक के भाई रमन कुमार ने पुलिस को बताया था कि एक माह पहले वह अपने भाई से मिलने आया था। इस दौरान उसके घर में एक व्यक्ति बैठा था जोकि प्रदीप कुमार से बेची गई जमीन के साढ़े 8 लाख रुपए मांग रहा था। परंतु प्रदीप कुमार उस व्यक्ति से कह रहा था कि उसने कोई पैसे नहीं देने हैं। इस लिए वह उसके घर मत आया करे, जिस कारण नाराज होकर वह व्यक्ति घर से चला गया था। बाद ने प्रदीप कुमार ने उसे बताया था कि वह व्यक्ति गांव नीलोंवाल का गुरसेवक सिंह है। जिसकी उसने गांव मंडेरा में डीलर होने के नाते जमीन बिकवाई थी। रमन कुमार ने आशंका जाहिर की थी कि इस हत्या में मृतक की पत्नी प्रियंका का भी हाथ है। ऐसे में पुलिस ने आरोपी गुरसेवक सिंह को काबू कर उससे पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि मृतक प्रदीप से साढ़े 8 लाख रुपए लेने के लिए वह उसके घर चक्कर लगाता था तो उसके प्रियंका के साथ नाजायज संबंध बन गए। ऐसे में मृतक और उसकी पत्नी में लड़ाई झगड़ा रहने लगा था। जिस कारण दोनों से प्रदीप कुमार को रास्ते से हटाने के लिए एक माह पहले भी एक्सीडेंट कर मारने की योजना बनाई थी परंतु गाड़ी का प्रबंध नहीं होने के कारण योजना को अंजाम नहीं दिया जा सका। जिसके बाद दोनों आपसी सलाह करके 21 जुलाई को प्रदीप का कत्ल कर दिया। पुलिस ने प्रियंका को भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। दुबई में पार्लर खोलना चाहती थी आरोपी पत्नी : पुलिस का दावा है कि मृतक की पत्नी अपने प्रेमी गुरसेवक सिंह के साथ दुबई में जाकर अपना पार्लर खोलना चाहती थी। गुरसेवक सिंह ने पासपोर्ट अप्लाई कर दिया था जबकि आरोपी पत्नी ने अभी अप्लाई करना था। प्रदीप कुमार की फाइल फोटो। सुनाम में पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी। 21 जुलाई की हत्या को भाई ने अपनी आंखों से देखा 21 जुलाई को रमन कुमार अपने ताए के बेटे पवन कुमार के साथ मोटरसाइकिल पर प्रदीप कुमार को मिलने जगतपुरा बस्ती जा रहा था। बस्ती के पास शाम 7 बजे उसका भाई रास्ते में मोटरसाइकिल की सीट पर बैठा था। जिससे गुरसेवक सिंह बहस कर रहा था। इस दौरान गुरसेवक सिंह ने मोटरसाइकिल की टंकी पर अखबार में छुपाकर रखी किरच से प्रदीप कुमार पर कई वार कर दिए। जब वह उनके पास पहुंचा तो प्रदीप कुमार मोटरसाइकिल से गिर पड़ा। जबकि गुरसेवक सिंह मौके से फरार हो गया। प्रदीप कुमार को सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया।

Source, here.

0 comments
bottom of page